Janmashtami wishes

JANMASHTAMI WISHES & PHOTO – जन्माष्टमी की बधाई

Krishan Janmashtami birth of loard krishna, janmashtami wishes & photo , shayari , quotes, greetings ,जन्माष्टमी के बधाई संदेश और शुभकामनायें |

HAPPY KRISHAN JANMASHTAMI WISHES

Janmashtami
Janmashtami

1.??????????

चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,

सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.

Happy Krishna Janmashtami

??????????

2.?????????

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,

इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,

जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,

दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.

Happy Krishna Janmashtami

?????????

Janmashtami wishes

3. ?????????

सोचा किसी अपने से बात करें,

अपने किसी खास को याद करें,

किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,

दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें.

Happy Krishna Janmashtami

?????????

4.?????????

हो काल-गति से परे चिरंतन अभी वहाँ थे, अभी यहाँ हो,

कभी धरा पर, कभी गगन में, कभी कहाँ थे, कभी कहाँ हो,

तुम्हारी राधा को भान हैं तुम सकल चराचर में हो समायें,

बस एक मेरा हैं भाग्य मोहन कि जिसमें हो कर भी तुम नही हो.

?????????

5.????????

न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,

न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,

तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,

बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो.

????????

6. ??????????

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,

जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.

??????????

7.?????????

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,

मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,

लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,

मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.

?????????

Janmashtami

JANMASHTAMI IMAGES

8.?????????

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,

जमुना के तट पे विराजे हैं,

मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,

कर में मुरलिया साजे हैं…

Wishing you a Happy and Blessed Janmashtami

?????????

9.?????????

मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,

ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.

Happy Krishna Janmashtami

?????????

10.????????

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,

माखन का स्वाद और गोपियों का रास,

सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास.

Happy Janmashtami

????????

Janmashtami

KRISHANA PHOTO

11.?????????

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,

ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,

डूब रही अगर कश्ती मझधार में,

कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.

Happy Janmashtami

?????????

12.??????????

गोकुल में जो करें निवास,

गोपियों संग जो रचाएँ रास,

देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,

ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया.

जय श्री कृष्ण

Happy Krishna Janmashtami

??????????

Janmashtami

13.?????????

भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,

आप ख़ुशी से दिए जलाये,

इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,

हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.

हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)

?????????

जन्माष्टमी की शुभकामनायें

14.????????

बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन,

ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन.

जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ

????????

15.?????????

राधा के दिल में कृष्ण,

राधा के साँसों में कृष्ण,

चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,

लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण”

कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.

?????????

16.?????????

मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,

जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ

?????????

17.??????????

नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,

हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की.

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ

??????????

18.????????

माखन मिशरी चुरा कर जिसने खाया,

गोपियों के संग जिसने रास रचाया,

ख़ुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की,

जिसने मुरली बजा कर सबको नचाया,

जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढाया.

जय हो कृष्ण कन्हैया की.

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

????????

19.?????????

कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,

अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

?????????

कृष्ण जन्म की बधाई

20.?????????

जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,

जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं,

हैप्पी जन्माष्टमी

?????????

21.????????

आपके घर में भी हो शोर,

जब माखन खा ले, माखन चोर.

जय हो नन्द के लाल की

हैप्पी जन्माष्टमी

????????

22.?????????

Janmashtami ke is shub avsar par.

Hum ye kaamna karty hai ki.

Shree Krishna ki kripa.

Aap par, aur app ke pure parivar par .

HAmesha bani rahe !.

Jai Shree Krishna.

?????????

Janmashtami

23.??????????

Radha ki bhakti,

murli ki mithas,

Makhan ka swaad aur gopiyo ka raas,

Sab milke banta hai janmastmi ka din khaas..

Happy Krishna Janmastmi!!

??????????

24.????????

Krishna jinka naam,

Gokul jinka dhaam,

Aise SHREE KRRISHN bhagwan ko,

Hum sab ka pranam,

JANMAASTMI KI SHUB KAMNAYE Jai Shree Krrishna..

Happy Janmashtami…!

????????

JANMASHTAMI PHOTO

25. ?????????

Logo ki raksha karne

Ek ungali par pahaad uthaya

Ussi kanhaiyya ki yaad dilaane

Janmashtami ka paavan din aaya.

Jai Shri Krishna

?????????

26. ?????????

Sri Krishna ke kadam aap ke ghar aaye,

Aap khushiyon ke deep jalaye,

Pareshani aap se aankhe churaye,

Krishna janmotsav ki apko shubkamnaye

Happy Sri Krishna Janmashtami

?????????

27. ?????????

May Lord Krishna come to your house

And take away all your Makhan,

Mishri wid all your worries and sorrows,

His blessings on you and your family.

Happy Krishna Janmashtami

?????????

28.??????????

May Lord Krisna’s flute invite The melody of love into your life.

May Radha’s love teach not only how to love But to love eternally!!..

Happy Janmasthmi. –

??????????

29.????????

For this, is a special time when family

And friends get together for fun.

Wishing laughter and fun to cheer your days,

In this festive season of Janmashtami and always

Happy Janmashtami

????????

30.?????????

Lord Krishna said: Whatever belongs to you today,

belonged to someone else yesterday

and it will belong to some one else tomorrow.

Don’t be illusioned by maya.

Maya is the root cause of all pain and misery.

Happy Janmashtami…!

?????????

31.?????????

Celebrating Lord Krishna’s B’day,

Helps In Awakening Our Spirit & Reminds

Us Of His Presence Always!

?????????

32…^..@

,(-_-),

‘\””’.\’=’-.

\/..\\,’

//””)

(\ /

\ |,

,, ‘,”

Nand ke ghar Anand Hi Anand Bhayo,

Jo Nand Ke Ghar Gopal Aayo,

Jai Ho Murli Dhar Gopal ki,

Jai Ho Kanhaiya Lal Ki”

Happy Janmashtami.

Krishan Janmashtami Images

33.??????????

यशोदा का लाल, देते उसको सब दुलार

माखन खाने की करता सबसे मनुहार

गोपियों संग करता नित-नई लीला अपार

कृष्णा जन्माष्टमी लाये आपके जीवन में बहार.

शुभ कृष्णा जन्माष्टमी …

??????????

Janmashtami

34.?????????

मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत

हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत

यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार  

मुबारक हो आपको  कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार…

?????????

35.?????????

सबको नाच नचाये प्यारे कान्हा का गान

दिल को मोहित कर दे मुरली की मीठी तान

राधा संग रास रचाए कृष्णा हर रात

तभी तो रहती हर होठों पर कृष्णा की बात.

सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें…

???��?????

Janmashtami

36. ?????????

प्यारा नंदकिशोर है मेरा माखनचोर

इसने बांधी मुझ संग प्रीत की डोर

मेरी पलकें झुकें तो नमन हो जाये

याद उसको करूँ तो दर्शन हो जाये.

सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें…

?????????

Krishan janmashtami 2020

37.????????

पवित्र पावन मनभावन  दिन आया है

गोपियों संग कान्हा ने रास रचाया है

हुआ आज कृष्ण कन्हाई का जन्म है

जय कृष्ण जय कृष्ण मेरा वन्दन है.

बधाई हो कृष्णा जन्म की …

????????

38.?????????

यमुना के तट पर घुमे मेरा चंचल कान्हा 

उसका मेरा प्यार जाने ये सारा जमाना

मैं  हूँ उसकी सदा से वो तो है मेरा मीत

सुन ले आज चारों दिशाएं ख़ुशी के गीत.

सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें…

?????????

39.??????????

दुनिया को जिसने करना प्यार बेशुमार सिखाया

सबके दिलों पर एकछत्र राज करना सिखाया

उसकी मुरली की तान दीवाना मस्ताना बनाती है

हर इक चाहने वाली रातों में सपने उसके सजाती है.

सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें…

??????????

40.????????

तुम न जानो कान्हा कितना तुम्हे हम चाहते हैं

तडपते दिल को मेरे बस तुमसे ही तो राहतें हैं

तुम आ भी जाओ आँखों में अब आंसू आ पड़े हैं

हो गयी अब रात राहों में तेरी हम खड़े हैं

सबको कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें…

????????

BIRTHDAY WISHES – HAPPY BIRTHDAY MESSAGE


गोरा / खूबसूरत होने के घरेलू नुस्खे Gora hone ke gharelu nuskhe

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *