HINDI SHAYARI

Dosti Shayari In Hindi – दोस्ती शायरी

जिंदगी में प्यार और रिश्तों के साथ साथ दोस्ती भी होना बहुत जरुरी है और उसके लिए एक प्यारा सा दोस्त हो जो आपके लिए कुछ भी कर जाये ऐसे दोस्त के लिए हम Dosti Shayari In Hindi का collection लाये है

Dosti Shayari In Hindi

1.  ???????

मेरा प्यार है वो कोई मज़बूरी तो नही,

वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,

ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,

सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो

??????

2. ?????????

हम रूठे तो किसके भरोसे,

कौन आएगा हमें मनाने के लिए,

हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको..

पर दिल कहाँ से लाये.. आप से रूठ जाने के लिए!

?????

3. ????

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,??

दोस्ती वो भी नहीं जो खुशियाँ देती है,

अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..??

जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है|

Dosti Shayari In Hindi

?????

4.  ???????

नफरत को हम प्यार देते है,

प्यार पे खुशियाँ वार देते है,

बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना..

ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!!

??????

5. ?????

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,

तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,

रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,

यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|

?????????

6. ??????

डरते है आग से कही जल न जाये,

डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,

लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,

कहीं आप हमे भूल न जाय

???

7.  ?? ??? ❤???

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,

एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,

ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,

एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है.

?? ? ???❤

Friendship shayari

8.  ?????????

दिन हुआ है तो रात भी होगी,

हो मत उदास, कभी बात भी होगी,

इतने प्यार से दोस्ती की है,

जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..

??????

9.  ?????

Dost kabhi dosto se khafa nahi hote,

Mile dil kabhi juda nahi hote,

Bhula dena mere kamiyo ko kyunki,

Dost kabhi khuda nahi hote.

??????

10.  गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,??

हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.??

खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,

देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.

??

11.  ?? ? ??❤??

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,

एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,

ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,

एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है.

???? ? ??❤??

12. ??????

हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही हौता ..

हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता..

मैरी तकादीर हौगी कुछ खास..

वरना तैरै जैसा यार मुझै कहा मिलता..

????

13.  ????❤??

करनी है खुदा से गुजारिश,??

तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,??

हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,

या फिर कभी जिंदगी न मिले।

❤❤❤❤??

14.  ???????☺☺

Suna Hai Khuda Ke Darbar Se..??

Kuch Farishtey Faraar Ho Gaye..??

Kuch to Vaapas Chale Gaye..

Aur Kuch Humare Yaar Ho Gaye.

??

Best friend shayari

15.  Milna bichdna sab kismat ka khel hai,??

Kabhi nafrat to kabhi dilo ka mail hai,

??????Beek jata hai har rishta duniya me,??

Sirf dosti hi yaha “NOT FOR SALE” hai.

??

16.  ?? ? ??❤???

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,

आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,

खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे

कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..

?? ? ???????

17.  ????????

देखी जो नब्ज मेरी,???

हँस कर बोला वो हकीम,

जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ..?

तेरे हर मर्ज की दवा वही है ..

Dosti Shayari In Hindi

????

18.  ????????

करनी है खुदा से गुजारिश,??

तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,??

हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,

या फिर कभी जिंदगी न मिले।

???????

19.  ???????

गुनाह करके सजा से डरते है,

ज़हर पी के दवा से डरते है.

दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,

हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है.

??????

20.  ???????

??

अगर दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है

लेकिन दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है

पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो

तो इतिहास बनाती है

??????????

Friendship Shayari In Hindi

21. ?????

हर किसी कै किसमत मै ऐसा लिखा नही ???हौता ..

हर मंजिल मै तैरै जैसा दौस्त का पाता नही मिलता..

मैरी तकादीर हौगी कुछ खास..

वरना तैरै जैसा यार मुझै कहा मिलता..

?????

22.  ??????????

छोटे से दिल में गम बहुत है,

जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,??

मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,

कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

??

23.  ?????

?????

गुनाह करके सजा से डरते हैं,

ज़हर पी के दवा से डरते हैं,

दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,

हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है।

??????????????

24.  ???????

सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,

तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो? आप,

आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,☀☀☀

क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप…

?????????

25.  ????????

ये दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है……. ??????

दूरिया होते हुए भी दिल कितने करीब होता है……..!!!

नही देखते हम रंग,जाति और हैसियत को

क्यों की ये सभी रिस्तो से ज़्यादा अजीज होता है……..!!!

????????

26. : ?????????

शाम-ए-महेफिल!

चलो कुछ पुराने दोस्तों के, ?

दरवाज़े खटखटाते हैं,

देखते हैं उनके पँख थक चुके है,

या अभी भी फड़फड़ाते हैं,

हँसते हैं खिलखिलाकर,

या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं,

वो बता देतें हैं सारी आपबीती,

??????

SAD SHAYARI

गोरा / खूबसूरत होने के घरेलू नुस्खे Gora hone ke gharelu nuskhe

Spread the love
rajvasisth

Recent Posts

शेर और बूढी औरत – हिंदी कहानी -LION AND OLD WOMAN

शेर और बूढी औरत - हिंदी कहानी  - LION AND OLD WOMAN - HINDI STORY एक बार की बात है,…

2 years ago

Durga Saptashati Path In Hindi- श्रीदुर्गासप्तशती

नवरात्रि में हम दुर्गा माँ की पूजा आराधना करते है और विधिवत माँ का पूजन करते हैं। जिसके लिए श्री…

2 years ago

Durga Saptashati Path- श्रीदुर्गासप्तशती

नवरात्रि में हम माता की पूजा आराधना करते है और विधिवत माँ का पूजन करते हैं। जिसके लिए श्री दुर्गा…

2 years ago

Maruti Suzuki Grand Vitara – New SUV 2022

Maruti Suzuki Grand Vitara 2022 को सितंबर के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किए जाने की खबर है। ग्रैंड विटारा को…

3 years ago

MARUTI ALTO K10 4 लाख से भी कम कीमत में लांच हुई

पेश है Maruti Suzuki Alto K10 इंडिया लॉन्च जैसा की आप सबको पता है की MARUTI ALTO K10 अब अपने…

3 years ago

JANMASHTAMI WISHES & PHOTO – जन्माष्टमी की बधाई

Krishan Janmashtami birth of loard krishna, janmashtami wishes & photo , shayari , quotes, greetings ,जन्माष्टमी के बधाई संदेश और…

5 years ago